गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. aircel maxis case ed raids karti chidambaram premises
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (12:12 IST)

कार्ति चिदंबरम पर कसा ईडी का शिकंजा, पांच स्थानों पर छापेमारी

कार्ति चिदंबरम पर कसा ईडी का शिकंजा, पांच स्थानों पर छापेमारी - aircel maxis case ed raids karti chidambaram premises
नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस समझौते से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शनिवार तड़के छापेमारी की। 
 
प्रवर्तन निदेशालय के पांच अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से ही चिदंबरम के घर पर मौजूद हैं। हालांकि चिदंबरम या उनके बेटे कार्ति चेन्नई स्थित अपने घर पर नहीं है।

कार्ति को 11 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उनके उपस्थित नहीं होने पर निदेशालय ने उन्हें 16 जनवरी को तलब किया है। 

ईडी के छापों के बाद चिदंबरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। ईडी को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। छापे में ईडी को कुछ नहीं मिला। 
 
उल्लेखनीय है कि कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को 2जी घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस समझौते से जुडे मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार झेलनी पड़ी थी।