शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India will buy 50 Boeing 737 Max aircraft
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (17:33 IST)

Air India खरीदेगा 50 बोइंग 737 मैक्स विमान, सौदे को अंतिम रूप देने के करीब

Air India खरीदेगा 50 बोइंग 737 मैक्स विमान, सौदे को अंतिम रूप देने के करीब - Air India will buy 50 Boeing 737 Max aircraft
मुंबई। टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया अपेक्षाकृत छोटे आकार के 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। कंपनी ये विमान सस्ती अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए खरीद रही है। टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।
 
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह सौदा बड़े विमान के ऑर्डर का हिस्सा होगा। इसको लेकर कंपनी बोइंग और एयरबस एसई के साथ चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही बात कर रही है। घाटे में चल रही एयर इंडिया की अगले 3 साल में अपने विमानों के बड़े को 3 गुना करने की योजना है। टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।
 
एयरलाइन कारोबार को सुदृढ़ बनाने के लिए टाटा समूह ने अपनी घरेलू इकाई एयर एशिया इंडिया के एयर इंडिया में विलय की भी घोषणा की है। कंपनी एयरबस ए320 विमानों के बेड़े का परिचालन करती है। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 24 बोइंग 737 विमानों का बेड़ा है।
 
सूत्रों ने कहा कि सौदे पर आगे की चर्चा के लिए एयर इंडिया और बोइंग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए 50 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने को लेकर बोइंग के साथ सौदे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि इस बारे में एयर इंडिया ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रसव के दौरान दर्द बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं, बनाई जा सकती है मां को आराम देने की योजना