गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India leased 12 more aircraft
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (16:28 IST)

Air India ने 12 और विमान पट्टे पर लिए, 2023 की पहली छमाही में बेड़े में होंगे शामिल

Air India ने 12 और विमान पट्टे पर लिए, 2023 की पहली छमाही में बेड़े में होंगे शामिल - Air India leased 12 more aircraft
मुंबई। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India ) ने 12 विमान पट्टे (लीज) पर लिए हैं। इनमें ए 320 नियो और बोइंग 777 दोनों विमान शामिल हैं। इन विमानों को एयरलाइन के बेड़े में 2023 की पहली छमाही में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, नए विमानों को एयरलाइन के छोटे, मध्यम और लंबे मार्गों के लिए तैनात किया जाएगा। एयर इंडिया ने कहा कि इस साल जनवरी में अपने निजीकरण के बाद उसने 42 विमान पट्टे पर लिए हैं।

बयान में कहा गया है कि पट्टे पर लिए गए 12 नए विमानों में से छह बोइंग 777-300ईआर है जबकि शेष छह एयरबस ए320 नियो हैं। एयरलाइन ने इस साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह 15 महीने में अपने बेड़े में पट्टे पर लिए गए 30 विमान जोड़ेगी। इनमें 21 ए320, चार ए321 और पांच बी777-200एलआर विमान शामिल हैं।

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा, हमारे नेटवर्क का विस्तार एयर इंडिया के विहान.एआई परिवर्तन यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा है। हम घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपर्क और उड़ानों के फेरे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ताजमहल पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हम यहां इतिहास खंगालने के लिए नहीं हैं