शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air india aircraft damaged due to the strong wind all 172 passengers safe
Written By
Last Modified: रविवार, 22 सितम्बर 2019 (09:49 IST)

तूफान में फंसा Air India का विमान, सुरक्षित लैंडिंग कर 172 यात्रियों को बचाया

तूफान में फंसा Air India का विमान, सुरक्षित लैंडिंग कर 172 यात्रियों को बचाया - air india aircraft damaged due to the strong wind all 172 passengers safe
कोच्चि। केरल में तिरुवंनतपुरम से 172 यात्रियों को लेकर कोच्चि जा रहा एयर इंडिया (Air India) का एक विमान तेज हवा की चपेट में आने से ‘मामूली' रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसे सुरक्षित उतार लिया गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य के जख्मी होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के सुरक्षा विभाग ने विस्तृत जांच की है।
 
अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की दिल्ली-तिरुवंनतपुरम-कोच्चि उड़ान ए 1467 जब तिरुवनंतपुरम से कोच्चि जा रही थी तब यह तेज हवा की चपेट में आ गई।
 
हालांकि कोई भी जख्मी नहीं हुआ। ए321 विमान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। विमान के उतरने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। इस कारण से वापस जाने वाली उड़ान में करीब 4 घंटे की देरी हो गई।
 
मामले की जांच की जा रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि 17 सितंबर को भी एयर इंडिया का एक विमान खराब मौसम में फंस गया था। इसमें 174 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने अमेरिका में दिया स्वच्छता का संदेश, गिरा हुआ फूल खुद उठाकर सबको चौंकाया