मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Force aircraft left for Iran to take Indians
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (22:37 IST)

Corona virus : भारतीयों को लेने ईरान रवाना हुआ वायुसेना का विमान

Corona virus : भारतीयों को लेने ईरान रवाना हुआ वायुसेना का विमान - Air Force aircraft left for Iran to take Indians
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) से प्रभावित ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने चिकित्सकों के एक विशेष दल के साथ सोमवार को एक सैन्य परिवहन विमान रवाना कर दिया। भारतीय वायुसेना के अनुसार उसके सी-17 ग्लोब मास्टर सैन्य विमान ने ईरान के लिए हिंडन एयरबेस से रात 8 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ईरान से भारतीयों को हवाई मार्ग से वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना के एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने आज रात साढ़े 8 बजे उड़ान भरी। विमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल मौजूद है। भारतीय नागरिकों को हवाई मार्ग से हिंडन लाया जाएगा जहां चिकित्सा सुविधाओं के साथ पृथक वार्ड स्थापित किया गया है।

वायुसेना ने एक अन्य ट्वीट किया, सी-17 विमान कल सुबह तड़के भारत वापस लौट आएगा। भारतीय वायुसेना यह सुनिश्चित कर रही है कि ईरान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय और अन्य सुविधाएं मौजूद रहें।

ईरान में लगभग 2 हजार भारतीय रह रहे हैं। ताजा खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Holi festival : मुंबई में 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे तैनात