मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. agnipath : airforce gets 1.83 lakhs application in 6 days
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (13:39 IST)

अग्निपथ : वायुसेना को 6 दिन में 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन

अग्निपथ : वायुसेना को 6 दिन में 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन - agnipath : airforce gets 1.83 lakhs application in 6 days
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद 6 दिन के भीतर 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 तथा सोमवार तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे।
 
वायु सेना ने ट्वीट किया, 'अब तक पंजीकरण वेबसाइट पर 1,83,634 भविष्य के अग्निवीरों ने आवेदन किया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा।'
 
इस योजना के तहत सरकार साढ़े सत्रह से 21 वर्ष के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करेगी जिसमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Indore नगर निगम चुनाव, 1958 में 'साइकिल टैक्स' ने बदल दी थी सत्ता