गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. after amitabh bachchan adnan samis twitter account hacked
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (19:26 IST)

अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का ट्‍विटर अकाउंट हैक, लगाई पाक पीएम इमरान की फोटो

अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का ट्‍विटर अकाउंट हैक, लगाई पाक पीएम इमरान की फोटो - after amitabh bachchan adnan samis twitter account hacked
लगता बड़ी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का सिलसिला चल रहा है। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब गायक अदनान सामी का ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया है। बड़ी बात यह है कि जिस तरह से अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक किया गया था, उसी तरह अदनान का अकाउंट भी हैक किया गया है।
 
माना जा रहा है कि तुर्की के हैकर्स ग्रुप ने ही बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। हैकर्स ने ट्विटर से अदनान सामी की फोटो हटा दी है। इतना ही नहीं, अदनान के ट्विटर अकाउंट पर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगाई है।
इसके साथ ही एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए जिसमें पाकिस्तानी शो में नाचते लोगों का वीडियो, पाकिस्तानी झंडा जैसी तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि बाद में ये ट्वीट भी डिलीट कर दिए गए और एक ही ट्वीट रह गया है। इस ट्‍वीट में लिखा है-‘मेरा अकाउंट हैक हो गया है कृपया मुझे सपोर्ट करें'।
 
इससे पहले सोमवार को तुर्की के हैकर्स ने अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैक कर लिया था। हालांकि आज सुबह तक उनका अकाउंट फिर से रिकवर हो गया। इसके बाद अमिताभ ने लगातार दो ट्वीट भी किए।