गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aftab Amin Poonawala under strict vigilance of the police in Tihar Jail
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (11:41 IST)

Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में आफताब पर पुलिस का 'सुसाइड वॉच', इस डर से पुलिस की उड़ी नींद

Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में आफताब पर पुलिस का 'सुसाइड वॉच', इस डर से पुलिस की उड़ी नींद - Aftab Amin Poonawala under strict vigilance of the police in Tihar Jail
अपनी लिव पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े करने की क्रूरता दिखाने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को तिहाड़ जेल में 'सुसाइड वॉच' पर रखा गया है। आफताब के माथे पर कोई शिकन नहीं है। वह पहले ही इस घटना को हीट ऑफ द सिच्युएशन बता चुका है।जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है।

इसलिए जेल प्रशासन ने निर्णय लिया कि आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए। खबरों के अनुसार, तिहाड़ जेल में आफताब अपनी पहली रात काफी चैन और सुकून की नींद सोया है। वह तिहाड़ में जेल नंबर 4 में बंद है।

जेल प्रशासन को डर है कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकता है। इसलिए आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए। उसकी अप्रत्याशित प्रकृति को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के एक और दौर से गुजरने की संभावना है, जिसके बाद उसका नार्को टेस्ट होगा। खबरों के मुताबिक, वह रविवार सुबह करीब 6 बजे उठा और नाश्ता किया। उसने अन्य 2 कैदियों से जेल की प्रक्रियाओं के बारे में बातचीत की।

आफताब के बेखौफ होने का एक उदाहरण तिहाड़ जेल से सामने आया है, जहां लोगों के पसीने छूटते हैं, लेकिन उस तिहाड़ जेल में आफताब अपनी पहली रात काफी चैन और सुकून की नींद सोया। वह टहलने के लिए सेल से बाहर जाना चाहता था, लेकिन इसमें शामिल जोखिम के कारण उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।

आमतौर पर कैदी आपस में अपने मामलों के बारे में बातें करते हैं, लेकिन जब उससे श्रद्धा की हत्या के बारे में पूछा गया, तो वह चुप रहा।आफताब को तिहाड़ जेल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली 15 नंबर बैरक में रखा गया है। वह अन्य कैदियों से अलग सुरक्षित है। जेल प्रशासन उसकी एक-एक हरकत की निगरानी कर रहा है।
Edited By : Chetan Gour