सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में निर्वाचन आयोग (ईसी) का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने आयोग के वकीलों के पैनल से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके मूल्य चुनाव आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं।वकील मोहित डी राम 2013 से उच्चतम न्यायालय में आयोग के लिए अधिवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे।
उन्होंने इस्तीफा पत्र में कहा, मैंने पाया कि मेरे मूल्य निर्वाचन आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं और इसलिए मैं उच्चतम न्यायालय के समक्ष इसके पैनल के अधिवक्ता की जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त करता हूं।
उन्होंने कहा, मैं अपने कार्यालयों में सभी लंबित मामलों में फाइलों, एनओसी और वकालतनामाओं का सुचारू हस्तांतरण करता हूं।(भाषा)