शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Advocate advocating for Election Commission resigns
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (16:56 IST)

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

Supreme Court
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में निर्वाचन आयोग (ईसी) का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने आयोग के वकीलों के पैनल से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके मूल्य चुनाव आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं।वकील मोहित डी राम 2013 से उच्चतम न्यायालय में आयोग के लिए अधिवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे।

उन्होंने इस्तीफा पत्र में कहा, मैंने पाया कि मेरे मूल्य निर्वाचन आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं और इसलिए मैं उच्चतम न्यायालय के समक्ष इसके पैनल के अधिवक्ता की जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त करता हूं।

उन्होंने कहा, मैं अपने कार्यालयों में सभी लंबित मामलों में फाइलों, एनओसी और वकालतनामाओं का सुचारू हस्तांतरण करता हूं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona को लेकर केंद्र का विभागों को आदेश- सभी कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित करें...