• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Supreme court on oxygen supply
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (14:11 IST)

Corona की तीसरी लहर बाकी है, Oxygen की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करें, सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से कहा

Corona की तीसरी लहर बाकी है, Oxygen की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करें, सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से कहा - Supreme court on oxygen supply
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) आवंटन मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आना बाकी है। ऐस में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
 
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए गुरुवार को 280 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई होनी है।
 
केन्द्र सरकार की ओर से कहा गया कि यदि दिल्ली को जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी तो इससे अन्य राज्य प्रभावित होंगे। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन के आवंटन का केंद्र का फॉर्मूला दिल्ली के लिए ठीक नहीं है। इसमें बदलाव होना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि आपको सिर्फ राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने की भी व्यवस्था करनी चाहिए।
 
कोर्ट ने केन्द्र को नसीहत देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाले है, अत: उसके लिए पहले से ही तैयारी की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार, 2121 लोगों की मौत