• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Adhir Ranjan Chaudhary's statement regarding West Bengal assembly elections
Written By
Last Modified: रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (16:31 IST)

वाम-कांग्रेस महागठबंधन तृणमूल कांग्रेस, भाजपा को हराएगा : अधीर रंजन चौधरी

West Bengal Assembly Elections
कोलकाता। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को दावा किया कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा।

यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से साबित होता है कि आगामी चुनाव दो-कोणीय नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चाहती हैं कि इन दोनों दलों के अलावा राज्य में कोई अन्य राजनीतिक ताकत मौजूद न हो, जो उनके रास्ते में आए। उन्होंने कहा, भविष्य में भाजपा या तृणमूल कांग्रेस कोई नहीं होगा, केवल महागठबंधन रहेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज