Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (08:11 IST)
राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार को मिला केजरीवाल का साथ
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के साथ सैद्धांतिक मतभेद होने के कारण मीरा कुमार को समर्थन देने के अलावा उसके पास और कोई विकल्प नहीं है।
'आप' ने दिल्ली और पंजाब के अपने विधायकों की यहां हुई बैठक में मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया। राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होना है। परिणाम 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
राष्ट्रपति पद के लिए जहां कांग्रेस नीत विपक्ष कुमार को समर्थन दे रहा है वहीं रामनाथ कोविंद को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का समर्थन मिला है। (वार्ता)