• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. salahuddin Pakistan terrorism India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (08:26 IST)

आतंकी सलाहुद्दीन के इस बयान से मुश्किल में पाकिस्तान, भारत का पलटवार...

आतंकी सलाहुद्दीन के इस बयान से मुश्किल में पाकिस्तान, भारत का पलटवार... - salahuddin Pakistan terrorism India
नई दिल्ली। पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए भारत ने जोर देकर कहा कि हिज्बुल के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन की भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की स्पष्ट स्वीकारोक्ति और पाकिस्तान से मदद मिलने का कबूलनामा इस्लामाबाद की सीमापार आतंकवाद की नीति का सबूत है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने वैश्विक आतंकी सलाहुद्दीन द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि उसकी स्वीकारोक्ति पड़ोसियों के खिलाफ नीति के तौर पर छद्म आतंकियों का इस्तेमाल करने में पाकिस्तान के सरकारी ढांचे की संलिप्तता की पुष्टि करती है।
 
बागले ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद की अपनी नीति को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय संकल्पों के तहत अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए और अपने नियंत्रण में आने वाले सभी क्षेत्रों से आतंकी गतिविधियों को रोकना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सलाहुद्दीन ने कहा था कि वह भारत में कभी भी और कहीं भी हमला कर सकता है और उन आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान में हथियारों का बंदोबस्त करना उसके लिए आसान है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जानिए अरब देश क्यों खौफ खाते हैं इसराइल से...