• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP gets recovery notice of Rs 163.62 crore for political advertisements
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (08:28 IST)

राजनीतिक विज्ञापनों पर बवाल, AAP को 163.62 करोड़ का वसूली नोटिस, 10 दिन में करना होगा भुगतान

राजनीतिक विज्ञापनों पर बवाल, AAP को 163.62 करोड़ का वसूली नोटिस, 10 दिन में करना होगा भुगतान - AAP gets recovery notice of Rs 163.62 crore for political advertisements
नई दिल्ली। राजनीतिक विज्ञापनों पर एक बार फिर उपराज्यपाल (LG) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच ठन सकती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपए का वसूली नोटिस जारी किया गया है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है।
 
सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है और दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ के लिए 10 दिन के अंदर पूरी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है।
 
नोटिस में कहा गया है कि अगर ‘आप’ संयोजक ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दी बर्फबारी की चेतावनी