• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP candidate Kuldeep Kumar declared victorious in Chandigarh Mayor election
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (17:19 IST)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार विजयी घोषित, भाजपा को झटका

आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार होंगे मेयर

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार विजयी घोषित, भाजपा को झटका - AAP candidate Kuldeep Kumar declared victorious in Chandigarh Mayor election
kuldeep kumar

रिटर्निंग अधिकारी को अवमानना नोटिस 
सुप्रीम कोर्ट ने मांगे थे वीडियो 
कुलदीप कुमार बोले- लोकतंत्र की जीत हुई
 
Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया है। इससे भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के मेयर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पहले के फैसले को खारिज कर दिया है। इससे पहले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी को धांधली को लेकर फटकार लगाई थी। रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस भी जारी किया गया है।

क्या बोले दिल्ली के मंत्री : दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा  कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, दुनिया की सबसे नौजवान पार्टी के साथ बेइमानी करती हुई पकड़ी गई... आज आम आदमी पार्टी की चिंता यह है कि इस देश में लोकतंत्र कैसे बचेगा? जब कैमरे के सामने केंद्र सरकार जैसी बड़ी पार्टी बेइमानी पर उतर आएगी तो जहां कैमरा नहीं है वहां इस केंद्र सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए?
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वोटों की गिनती फिर से की जाएगी साथ ही गिनती में उन 8 वोटों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें अवैध घोषित किया गया था। इससे आप और कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का रास्ता साफ हो गया था। हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद भाजपा के महापौर मनोज सोनकर ने पद से इस्तीफा दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हुए विवाद में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई थी।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 8 अमान्य वोटों की जांच के बाद कहा कि उन्हें वैध वोट के तौर पर फिर से गिना जाएगा। इसी आधार पर मेयर चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। 
 
मसीह से जजों ने किए सवाल : सुनवाई की शुरुआत में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुझाव दिया कि उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक न्यायिक अधिकारी की देखरेख में नए सिरे से चुनाव कराया जाए। शीर्ष अदालत के निर्देश के अनुपालन में मसीह पीठ के समक्ष उपस्थित हुए और न्यायाधीशों ने कुछ मतपत्रों में कथित छेड़छाड़ के मामले में उनसे सवाल किए।
 
न्यायाधीशों के सवालों का जवाब देते हुए, मसीह ने कहा कि उन्होंने पहले से ही विरूपित 8 मतपत्रों पर एक्स चिह्न लगाया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर हंगामा करने और मतपत्र छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के चलते वह मतगणना केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख रहे थे।