कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले, MSP बढ़ा, किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट
Latest News Today Live Updates in Hindi : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 5 बड़े फैसले किए गए। 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 69 रुपए बढ़ाकर 2,369 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। दलहन, तिलहन और कपास पर भी एमएसपी बढ़ाया। किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट। पर पल की जानकारी...
-पीएम आवास में आज सुबह 11 बजे मोदी मंत्रिमंडल की बैठक होगी। आज CCEA की भी अहम बैठक
-मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
यूपी में संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत : कोविड-19 से संदिग्ध रूप से संक्रमित फिरोजाबाद के निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम आगरा के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने कहा कि बुजुर्ग को कूल्हे की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने के बाद 24 मई को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एक निजी लैब में कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बुजुर्ग कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए मंगलवार को एक मां और बेटी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। गर्भवती महिला (34) ने सोमवार को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गई।
पाकिस्तान से सटे राज्यों पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू कश्मीर में गुरुवार को मॉक ड्रिल होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ उच्च न्यायालय में कार्यवाही बंद करने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत एसआईटी से रिपोर्ट मांगी, मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी।
पंजाब के फिरोजपुर जिले में 25 वर्षीय एक युवक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। एहतियात के तौर पर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिन पहले अस्वस्थ होने के कारण अपने माता-पिता के पास फिरोजपुर आया था।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 5 बड़े फैसले किए गए। 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 69 रुपए बढ़ाकर 2,369 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। दलहन, तिलहन और कपास पर भी एमएसपी बढ़ाया। किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट। आंध्रप्रदेश में फोरलेन हाईवे योजना मंजूर।