सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 16 december 2024 live updates
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (14:51 IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा- संभल के पत्थरबाज नहीं बचेंगे

Yogi adityanath
अमेरिका के पूर्वी तट पर हाल ही में दिखने वाले रहस्यमय ड्रोन के झुंड ने जनता और विशेषज्ञों के बीच चर्चाओं और अटकलों का माहौल बना दिया है। मॉरिस काउंटी, न्यू जर्सी से 18 नवंबर को पहला रहस्टमय ड्रोन देखा गया इसके बाद यह अबतक छह राज्यों देखा जा चुका है। वहीं, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। लाइव अपडेट में पल पल की जानकारी.... 


02:30 PM, 16th Dec
संभल में दंगों का इतिहास पुराना : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में हिंसा बर्चस्व की लड़ाई है। संभल में दंगों का पुराना इतिहास है। संभल के पत्थरबाज नहीं बचेंगे। पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि उन्होंने इस मंदिर को खोलने की जरूरत नहीं समझी। 2017 के बाद यूपी में दंगे कम हुए। 1978 में संभल में 184 हिन्दुओं की हत्या हुई। आखिर ये दंगे क्यों किए जाते हैं। योगी ने कहा कि जब मंदिर के आगे से जुलूस निकल सकता है तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। 

02:29 PM, 16th Dec
प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके से भेंट : श्रीलंका के साथ आर्थिक संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- हमने भारत-श्रीलंका साझेदारी के लिए भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमने अपनी आर्थिक साझेदारी के लिए निवेश आधारित विकास और संपर्क सुविधा पर जोर दिया है। हमने तय किया है कि भौतिक, डिजिटल, ऊर्जा संपर्क हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ होंगे। 

11:24 AM, 16th Dec
PMML के सदस्य रिज़वान क़ादरी ने 10 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे ये खत वापस मांगे हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) सोसाइटी के सदस्य रिज़वान कादरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है और उनसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खत वापस करने को कहा है। पीएमएमएल का मानना है कि ये ऐतिहासिक महत्व के दस्तावेज हैं और इन तक पहुंच आवश्यक है। बता दें कि इससे पहले सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा गया था। अब राहुल गांधी से कहा गया है कि या तो सोनिया गांधी से ओरिजनल पत्र दिलवाएं या फिर इनकी फ़ोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी दिलवाई जाए।

10:58 AM, 16th Dec
Bitcoin की कीमत रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 89 लाख रुपए से ज़्यादा है। फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 89,92,568 रुपए है। इस तेजी का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रम्प का एक बयान है, जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के लिए एक Bitcoin रिजर्व बनाने की योजना बना रहे हैं, जो तेल रिजर्व की तरह होगा। बता दें कि इस खबर के बाद Bitcoin की कीमतों में तेजी आ गई और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। वहीं, Ethereum लगभग 3% बढ़कर 4,014 पर है। इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इस इजाफे के पीछे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया जा रहा है।

रहस्यमय ड्रोन : अमेरिका के पूर्वी तट पर हाल ही में दिखने वाले रहस्यमय ड्रोन के झुंड ने जनता और विशेषज्ञों के बीच चर्चाओं और अटकलों का माहौल बना दिया है। मॉरिस काउंटी, न्यू जर्सी से 18 नवंबर को पहला रहस्टमय ड्रोन देखा गया इसके बाद यह अबतक छह राज्यों देखा जा चुका है, जिसमें न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट और वर्जीनिया शामिल हैं। इन ड्रोन की रहस्यम गतिविधियों ने आम जनता को परेशानी में डाल दिया है। एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग सहित कई संघीय एजेंसियों ने इन घटनाओं को गंभीर खतरा नहीं माना है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं राष्ट्रीय या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं करतीं। इसके बावजूद, इंटरनेट पर इन ड्रोन से जुड़ी कई विचित्र और असामान्य चीजें वायरल हो रही हैं।


10:21 AM, 16th Dec
अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन 2.0 में किसान संगठनों ने 16 दिसंबर को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके अलावा 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन करने का भी ऐलान किया है। पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में रेल रोको आंदोलन के लिए 13000 गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है। पटियाला में शंभू बार्डर पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में रेलवे क्रांसिंग के पास रहने वाले सभी लोग उनके साथ इस आंदोलन में शामिल हो। ये हमारी अपील है कि वो इस आंदोलन का हिस्सा बनें। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के दोनों मंचों ने ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पैदल कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में 17 किसान घायल हो गए हैं।

09:58 AM, 16th Dec
Jaipur Coaching Gas Leak: राजस्थान के जयपुर की एक कोचिंग क्लास में गैस लीक का मामला सामने आया है। यहां के महेश नगर इलाके में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में रविवार को क्लास के दौरान अचानक छात्रों को सांस लेने में तकलीफ और तेज सिरदर्द की शिकायत होने लगी। इस घटना के बाद प्रभावित छात्रों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। बाद में यह मामला गैस लीक का निकला। गोपालपुरा स्थित कोचिंग सेंटर में रविवार शाम को रीट परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास चल रही थी। उस वक्त कक्षा में करीब 350 छात्र मौजूद थे। क्लास के दौरान अचानक कमरे में अजीब सी गंध फैल गई, जिससे छात्रों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सबसे पहले कक्षा के आगे बैठी लड़कियों ने गंध महसूस की। जानकारी के अनुसार कुल 10 लोग बेहोश हो गए, जिनमें 8 छात्राएं, 1 छात्र और 1 कुक शामिल हैं। एक छात्र ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से कोचिंग में किसी तरह की गंध महसूस हो रही थी। पुलिस और अधिकारियों के अनुसार यह घटना गटर से उठने वाली गैस या भवन की छत पर बने किचन से आने वाले धुएं के कारण हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किचन में तड़का लगने के कारण धुआं क्लास तक पहुंच गया, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी।

09:47 AM, 16th Dec
 
तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से पूरे देश में शोक है। हृदय संबंधी तकलीफ के बाद उन्हें अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। बता दें कि वाह ताज! एक टीवी ऐड में ये दो शब्द कहकर घर-घर प्रसिद्ध हुए ज़ाकिर हुसैन की जुल्फों पर लोग फिदा थे। एक बार उनसे उनके बालों को लेकर सवाल किया गया था। जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप जानबूझकर अपनी जुल्फों को खुला रखते हैं, लोगों को परेशान करने के लिए। इस पर हंसते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि लोग एक-एक दो घंटे अपनी जुल्फों को संवारने के लिए निकाल देते हैं। हम दो चार घंटे जुल्फे बिखेर लेते हैं। मैं कभी भी अपने बालों को संवारता नहीं था। नहाने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ देता हूं। वे विश्वविख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण थे। सोमवार सुबह उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की। परिवार के मुताबिक हुसैन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे। परिवार ने बताया कि वे पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था। वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली।