Bitcoin की कीमत रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 89 लाख रुपए से ज़्यादा है। फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 89,92,568 रुपए है। इस तेजी का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रम्प का एक बयान है, जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के लिए एक Bitcoin रिजर्व बनाने की योजना बना रहे हैं, जो तेल रिजर्व की तरह होगा। बता दें कि इस खबर के बाद Bitcoin की कीमतों में तेजी आ गई और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। वहीं, Ethereum लगभग 3% बढ़कर 4,014 पर है। इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इस इजाफे के पीछे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया जा रहा है।