• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A massive fire broke out in a hotel in the posh area of Lucknow.
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (11:01 IST)

लखनऊ में होटल लेवाना में भीषण आग, 2 लोगों की मौत, कई लोग फंसे, खिड़कियां काट कर किया जा रहा रेस्क्यू

fire
लखनऊ के एक होटल लेवाना में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। सुबह का वक्त होने की वजह से कई लोग सोए थे, जिससे कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अब तक करीब 24 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन रेस्क्यू करने में कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। खिड़कियां काट कर रेस्क्यू किया जा रहा! यह होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाकें में स्थित है।

यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है। इस आग में कई लोग झुलस गए। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर लगी हुई हैं।

होटल से अब तक 5 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। शेष लोगों को खिडकियों को काटकर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए लोहा काटने की कटर मशीन लाई गई है। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 8 बजे लगी है। जिस वक्त लोग होटल में सो रहे थे। मौके पर तीन एंबुलेंस और पुलिस मौजूद है। धुआं और घुटन की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।

होटल से बाहर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। पूरी जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चल सकेगा।
 
  • लखनऊ में अग्निकांड के उच्चस्तरीय जांच के आदेश
  • घायलों के इलाज का खर्च यूपी सरकार उठाएगी 
  • सीएम योगी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे 
  • योगी ने घटना को दुखद बताया, दोषियों को नहीं बख्शने की कही बात