657 यात्री ट्रेनें रद्द, बिजली संकट के बीच कोयला वैगन्स को मिलेगी प्राथमिकता
नई दिल्ली। देश में जारी बिजली संकट के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 657 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पॉवर प्लांट्स तक कोयला पहुंचाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
सरकार ने तय किया है कि कोयला वैगन्स को प्राथमिकता मिले इसके लिए 657 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस फैसले के बाद कोयला वैगन्स को पॉवर प्लांट तक तेजी से पहुंचाने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक पॉवर सेक्टर के लिए 1.62 मिलियन टन कोयला लोड किया है।
सरकार के मुताबिक 427 रैक्स गुरुवार को लोड किए गए थे। उल्लेखनीय है कि कोयला की कम खपत के चलते पॉवर प्लांट्स में बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते भीषण गर्मी में कई राज्य बिजली संकट से जूझ रहे हैं।