• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 reported dead in shooting at Quebec City mosque
Written By
Last Updated :क्यूबेक सिटी , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (11:24 IST)

कनाडा की क्यूबेक मस्जिद में गोलीबारी, 5 की मौत

कनाडा की क्यूबेक मस्जिद में गोलीबारी, 5 की मौत - 5 reported dead in shooting at Quebec City mosque
कनाडा के क्यूबेक प्रांत की राजधानी क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में बंदूकधारियों के गोलीबारी करने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
 
क्यूबेक पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि रविवार देर रात हुई गोलीबारी में लोग मारे गए हैं। बहरहाल, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि कितने लोग गोलीबारी में मारे गए।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोलीबारी में तीसरे संदिग्ध के शामिल होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है जो मौके से फरार हो गया था। हमले के कारणों का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है।

प्रवक्ता ने यह बताने से इंकार किया है कि मस्जिद के अंदर कोई बंदूकधारी है या नहीं। इससे पहले मस्जिद के एक प्रबंधक ने यह जानकारी दी कि गोलीबारी से पांच लोगों की मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन बंदूकधारी रविवार शाम शहर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर की मस्जिद के भीतर घुसे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के समय मस्जिद के भीतर करीब 40 लोग मौजूद थे।  (भाषा)