मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 terrorists killed in encounter in Jammu and Kashmirs Shopian, operation underway
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (09:48 IST)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, सेना का जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Jammu and Kashmir
सुरक्षा बलों ने शोपियां में 4 आतंकियों को आज तड़के ढेर कर दिया। समाचार भिजवाए जाते समय तक दोनों और से मुठभेड़ जारी थी। मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
सुरक्षाधिकारियों का कहना था कि यह मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल गांव में आज तड़के आरंभ हुई थी जिसमें कुछ ही देर में दो आतंकियों को मार गिराया गया। और बाद में दो आतंकियों को मार डाला गया। सेना का एक जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 
 
फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मिलने वाले समाचारों के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी थी। मारे गए आतंकियों के कब्जे से एक ऐ के 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद किए गए हैं।