मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 suspended for renewal of Zakir's NGO license
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (09:59 IST)

रिन्यू किया जाकिर नाइक के एनजीओ का लाइसेंस, चार अधिकारी निलंबित

Zakir Naik
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विवादित धर्मप्रचारक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरए) लाइसेंस के नवीनीकरण में मदद करने वाले चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
 
मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह कार्रवाई की। निलंबित किए गए अधिकारियों में ज्वाइंट सेक्रेटरी फारेन अफेयर्स, दो अंडर सेक्रेटेरी हैं और एक सेक्शन अफसर शामिल हैं। लाइसेंस को ऐसे वक्त में दोबारा जारी किया गया, जब ज़ाकिर की संस्था पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर हैं। जाकिर पर युवकों को भड़काने और पीस टीवी के जरिए वर्षों से देश और दुनिया में कथित तौर पर आतंक का पाठ पढ़ाने का आरोप है। 
  
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफे में हमले के संदिग्धों के ज़ाकिर से प्रेरित होने की बात सामने आने के बाद उनकी संस्था और उनके भाषण सवालों के घेरे में हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि इसके बावजूद उन्होंने कथित इस्लामिक प्रचारक के स्वयंसेवी संगठन के नवीनीकरण में उसकी मदद की।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर कहा, 'नाइक के खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन इन अफसरों ने इस बात को नजरअंदाज किया। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। गृह मंत्रालय ने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए कानून बनाए हैं। लेकिन जब मामला चल रहा हो तो नवीनीकरण नहीं हो सकता। वैसे भी हमने यह सारा मामला ऑनलाइन कर रखा है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।' (वार्ता)  
 
ये भी पढ़ें
धमाकों से दहला पाक: पहले क्रिश्चियन कॉलोनी, फिर कोर्ट में हमला...