• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 ministers will get their posts again in the cabinet of Delhi government
Last Updated : गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (15:40 IST)

दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में 4 मंत्रियों को फिर से मिलेगा पद, 21 सितंबर को होगी शपथ

मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे

Atishi Marlena
नई दिल्ली। दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी (Aatishi) के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में आम आदमी पार्टी (Aap) के विधायक मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) नया चेहरा होंगे जबकि 4 मंत्री बरकरार रहेंगे। 'आप' ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे।

 
आप ने कहा कि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन को पुन: मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक अहलावत को समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुए स्थान पर शामिल किया जाएगा।

 
आनंद ने अप्रैल में केजरीवाल सरकार से इस्तीफा दे दिया था और 'आप' से भी नाता तोड़ लिया था। दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 7 सदस्य हैं। नई मुख्यमंत्री और नए सदस्यों का कार्यकाल संक्षिप्त होगा, क्योंकि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल के 7वें सदस्य के नाम की घोषणा होना अभी बाकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
S&P Report: भारत 2030-31 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर