• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahatma Gandhi death anniversary
Written By
Last Modified: दिल्ली , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (10:05 IST)

महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री की अपील

महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री की अपील | Mahatma Gandhi death anniversary
भारत के राष्ट्रपिता और सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। बापू को पूरा देश याद कर रहा है, रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से मन की बात में अपील की थी वो आज 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू समेत तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दें। 
दुनिया को सत्य और अहिंसा का सबसे ताकतवर हथियार देने वाले महापुरुष महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी। आज ही के दिन 1948 में गांधी जी दिल्ली के बिरला हाउस में एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने गांधी जी पर गोलियां दाग दीं थीं।
 
जब तक किसी को कुछ समझ आता बापू का निधन हो चुका था। गोडसे ने बापू पर तीन गोलियां चलाई थीं और बापू के मुंह से निकला था हे राम।
ये भी पढ़ें
मिस फ्रांस बनीं मिस यूनिवर्स