• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 stray dogs attacked in Delhi
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (08:43 IST)

दिल्‍ली में 3 आवारा कुत्तों ने किया हमला, डेढ़ साल की बच्‍ची की मौत

delhi
  • ऐसा किसी के साथ ना हो जैसा मेरी बेटी की साथ हुआ है
  • कुत्तों के हमले के बाद बच्‍ची को अस्पताल ले जाया गया
  • डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
दिल्ली के तुगलक रोड के धोबी घाट में शनिवार रात को आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्‍ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, डेढ़ साल की बच्‍ची घर से बाहर गई थी, जब आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे नोच खाया। परिवार के लोग जब तक बच्‍ची को अस्‍पताल लेकर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।  
 
इस घटना के बाद हरकत में आई एनडीएमसी की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए मौके पर डटी हुई है। यह एक वीआईपी इलाका है और बच्‍ची के पिता कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं।
 
दरअसल, शनिवार रात को आसपास के एक घर में तेज गाने बज रहे थे, जिसकी वजह से बच्ची के चिल्‍लाने की आवाज घर वालों तक नहीं पहुंच सकी। 10 मिनट के बाद जब एक पड़ोसी ने बच्ची को देखा तो परिवार को सूचना दी। तीन कुत्ते बच्ची को नोच रहे थे। बच्‍ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
सुबह से एनडीएमसी की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और कुत्तों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक एक भी कुत्ते को नहीं पकड़ा गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि एक महिला इन कुत्तों को खाना खिलाती है। उससे जब कुत्तों को लेकर कहा गया तो वो हमें धमकी देती थी कि अगर कुत्तों को कुछ हुआ तो सबको कोर्ट तक ले जाऊंगी। 
 
एनडीएमसी के एक सीनियर अधिकारी ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि सभी पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है।
 
बच्चे की मां अल्पना का कहना है कि हमने पहले भी बहुत शिकायतें की है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ ना हो जैसा मेरी बेटी की साथ हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
कौन थे नफे सिंह राठी, क्या लॉरेंस गैंग है मर्डर के पीछे?