रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 coaches of Secunderabad Shalimar Superfast Express derailed
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:06 IST)

हावड़ा के पास सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बेपटरी

हावड़ा के पास सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बेपटरी - 3 coaches of Secunderabad Shalimar Superfast Express derailed
Superfast Express derailed: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के निकट सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Secunderabad-Shalimar Superfast Express) के 3 डिब्बे शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे पटरी (derailed) से उतर गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल : रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक विशेष ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है।ALSO READ: Indian Railways : क्या ट्रेन दुर्घटनाओं को रोक पाएगा कवच का नया Edition 4.0
 
अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, उसी दौरान 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं। यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
धमाके से दहला पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन, 20 की मौत