गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast on quetta railway station in pakistan
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:21 IST)

धमाके से दहला पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन, 20 की मौत

pakistan bomb blast
pakistan railway station blast : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। धमाके से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
 
जियो न्यूज के अनुसार प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। मामले की जांच जारी है। 
 
रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। बताया जा रहा है कि घटना आत्मघाती हमले की तरह लग रही है। विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 
 
घटनास्थल की फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा दिखाई दे रहा है। खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta