गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Joe Biden's announcement regarding Donald Trump
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (08:22 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे सत्ता

Joe Biden
US President Joe Biden News : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का बृहस्पतिवार को संकल्प व्यक्त किया और लोगों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने की अपील की।
बाइडन ने 78 वर्षीय ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के एक दिन बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह टिप्पणी की। बाइडन ने कहा, मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि आप चाहे किसी को भी वोट दें, आपको एक-दूसरे को विरोधी के रूप में नहीं बल्कि साथी अमेरिकी के रूप में देखना चाहिए।
बाइडन ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं जब राष्ट्रपति पद के चुनाव के कड़े मुकाबले के परिणाम आने के बाद अमेरिका दो समूहों में बंटा दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, असफलताएं अपरिहार्य हैं, लेकिन हार मान लेना अक्षम्य है।

जो बाइडन ने की कमला हैरिस की तारीफ : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस की तारीफ की है। बाइडन ने ट्वीट किया और कहा कि आज अमेरिका ने जो देखा वह कमला हैरिस थी जिसे मैं जानता हूं और जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। कमला एक ईमानदार, साहस और चरित्र से भरपूर एक जबरदस्त भागीदार और लोकसेवक रही हैं। बाइडन ने कहा कि कमला को चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह सभी अमेरिकियों के लिए एक चैंपियन बनी रहेंगी।

बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई : राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour