• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. joe biden lost his memory again forgot to introduce pm modi on stage watch video
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 22 सितम्बर 2024 (21:22 IST)

PM मोदी का नाम भूल गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

PM मोदी का नाम भूल गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फिर क्या हुआ देखें वीडियो - joe biden lost his memory again forgot to introduce pm modi on stage watch video
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित क्वाड कार्यक्रम में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिचय देते समय वह उनका नाम भूल गए। बाइडन कुछ क्षणों के लिए हैरान परेशान नजर आए और यह असहज स्थिति कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के वीडियों पर लोगों ने बड़े पैमाने पर टिप्पणी की है।
 
बाइडन द्वारा (81) कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में शनिवार को भाषण समाप्त किए जाने के बाद लगा कि वह कार्यक्रम के अगले संबोधक का नाम भूल गए और इस संबंध में अपने कर्मचारियों से पूछा।
राष्ट्रपति ने भाषण समाप्त करते हुए कहा कि तो, मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। और अब, मैं जिनका परिचय कराने जाने जा रहूं? (कुछ सेकंड रुकने के बाद तेज आवाज में पूछा) अगला कौन है?’’इसके बाद श्रोताओं के बीच असहज शांति की स्थिति उत्पन्न हो गई। आखिरकार एक कर्मचारी ने मंच की ओर इशारा किया, जिसके बाद समायोजक ने मोदी का परिचय कराया। मोदी जब मंच की ओर बढ़े तो उद्घोषक ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित अतिथिगण, भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री।’’
 
इसके बाद बाइडन ने अपना हाथ मोदी के कंधे पर रखा और मजाकिया लहजे में बात की। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा असहज करने वाली गलती की यह पहली घटना नहीं है जो कैमरे में कैद हुई है और जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है।
 
बाइडन की आलोचना करते हुए एमएजीए के राजनीतिक टिप्पणीकार गुंथर ईगलमैन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे पास वास्तव में कोई राष्ट्रपति नहीं है। बाइडन पूरी तरह से भूल गए कि वह भारत के प्रधानमंत्री के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में थे। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है। यह आदमी मूर्ख है ।’’
 
अमेरिका वन न्यूज ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की स्थिति कार्यालय के लिए उनकी योग्यता को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है, विशेष रूप से उनकी हालिया सार्वजनिक गलती के बाद जहां वह भूल गए कि एक समारोह के दौरान किसका परिचय कराना है। आलोचकों का तर्क है कि यह एक व्यापक मुद्दे को दर्शाता है...।’’
ये भी पढ़ें
अमेरिका-इंडिया दुनिया का AI पावर है, न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों के बीच बोले PM मोदी