नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा, संसद में हंगामे के आसार, कोरोना वायरस समेत इन खबरों पर मंगलवार, 27 जुलाई को इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
12:31PM, 27th Jul
-राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध मंगलवार को भी जारी रहा और अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की बैठक एक बार के स्थनग के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर 12.30 बजे तक स्थगित।
11:26AM, 27th Jul
-विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
-कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद 11:45 बजे तक स्थगितRajya Sabha adjourned till 12 noon amid sloganeering by Opposition MPs for a discussion on the 'Pegasus Project' report https://t.co/alwUIj4jSY
— ANI (@ANI) July 27, 2021
11:25AM, 27th Jul
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण में भारी गिरावट दर्ज की गई। 1 दिन में 29,689 नए मामले सामने आए, 42,363 मामले रिकवर हुए जबकि 415 लोग मारे गए।
India reports 29,689 fresh COVID cases, 42,363 recoveries, and 415 deaths in the past 24 hours
— ANI (@ANI) July 27, 2021
Active cases: 3,98,100
Total recoveries: 3,06,21,469
Death toll: 4,21,382
Total vaccination: 44,19,12,395 pic.twitter.com/mtsHnb4tjb
08:20AM, 27th Jul

08:17AM, 27th Jul
