• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 25 percent tax can be exposed on sugar export
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 जून 2016 (15:43 IST)

चीनी निर्यात पर लग सकता है 25 प्रतिशत कर

चीनी निर्यात पर लग सकता है 25 प्रतिशत कर - 25 percent tax can be exposed on sugar export
नई दिल्ली। खाद्य मंत्रालय ने चीनी के निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है ताकि घरेलू बाजार में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। यह बात केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कही।
 
पासवान ने कहा कि चीनी का अंतरराष्ट्रीय मूल्य बढ़ रहा है इसलिए कारोबारी मुनाफा कमाने के लिए चीनी निर्यात बढ़ा सकते हैं। पासवान ने कई ट्वीट में कहा कि चीनी का निर्यात नियंत्रित करने के लिए मंत्रालय ने 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है। 
 
उन्होंने कहा कि इस पहल से घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी और कीमत नियंत्रण में रहेगी। व्यापार सूत्रों के मुताबिक चीनी निर्यात अब व्यावहारिक हो गया है, क्योंकि ब्राजील से आपूर्ति बाधित होने के कारण पिछले 3 महीनों में वैश्विक मूल्य 50 प्रतिशत बढ़ा है।
 
भारत में चीनी की मांग और आपूर्ति बराबर है इसलिए सरकार नहीं चाहती कि देश से निर्यात हो। देश ने वित्त वर्ष 2015-16 के विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में अब तक 14 लाख टन चीनी का निर्यात किया है।
 
मौजूदा 2015-16 के सत्र में घरेलू चीनी उत्पादन में 11 प्रतिशत की गिरावट के कारण इसका खुदरा मूल्य पिछले महीने में 40 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गया। विश्व के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक भारत में चीनी का उत्पादन 2015-16 में करीब 2.5 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 2.83 करोड़ टन था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मोदी के दृष्टिकोण को अमेरिका ने 'मोदी सिद्धांत' का दिया नाम