गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2023 Jaipur Literature Festival to be held in Rome, Italy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जून 2022 (13:46 IST)

Jaipur Literature Festival: इटली के रोम में होगा 2023 का जयपुर लिटरेचर फेस्‍टिवल

Jaipur Literature Festival
कला और साहित्‍य का सबसे बड़ा महोत्‍सव जयपुर लिटरेचर फेस्‍टिवल अब भारत की सीमाओं से बाहर निकलकर विदेशों में भी साकार होगा। दरअसल, इस बार यानी साल 2023 का जयपुर लिट फेस्‍ट इटली के रोम में आयोजित होगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत-इटली एसोसिएशन फॉर कोऑपरेशन एंड पार्टनरशिप (AIICP) द्वारा समर्थित किया जाएगा।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचल फेस्टिवल का 10वां संस्करण लंदन में आयोजित किया गया था।टीमवर्क आर्ट्स ने घोषणा की है कि अगला अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इटली की राजधानी रोम में होगा। साहित्यिक समारोह की घोषणा के लिए आयोजित एक समारोह में जेएलएफ के निर्माता संजय के. रॉय,  AIICP के सह-अध्यक्ष और राजदूत एंटोनियो अर्मेलिनी और रोम के राष्ट्रीय संग्रहालय MAXXI के अध्यक्ष जियोवाना मेलंद्री ने जेएलफ के इतालवी संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की।
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया में अज्ञात आंतों की बीमारी ने बढ़ाई चिंता, 800 परिवार संक्रमित, महामारी घोषित