गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 PMJAY beneficiaries die after angioplasty
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (17:30 IST)

एंजियोप्लास्टी के बाद PMJAY के 2 लाभार्थियों की मौत, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश

चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में की एंजियोप्लास्टी

एंजियोप्लास्टी के बाद PMJAY के 2 लाभार्थियों की मौत, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश - 2 PMJAY beneficiaries die after angioplasty
2 PMJAY beneficiaries died : गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आयुष्मान (Ayushmann) भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के 2 लाभार्थियों की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत मामले की जांच का मंगलवार को आदेश दिया। दोनों मृतकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने सभी को अंधेरे में रखा और सरकारी योजना के तहत चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में एंजियोप्लास्टी की।
 
स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के तुरंत बाद मौत हो गई : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। नागरभाई सेनमा (59) और महेश बारोट (45) की अहमदाबाद के बोदकदेव इलाके में स्थित ख्याति मल्टीस्पेशियल्टी अस्पताल में सोमवार को एंजियोप्लास्टी के साथ-साथ स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के तुरंत बाद मौत हो गई थी।ALSO READ: पीएम मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया
 
सेनमा और बारोट की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और सरकार से न्याय की मांग की। उन्होंने दावा किया कि दोनों व्यक्ति स्वस्थ थे और अस्पताल प्रबंधन ने पीएमजेएवाई योजना के तहत चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में उनकी एंजियोप्लास्टी कर दी।
 
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि ख्याति अस्पताल में घटी कथित घटना बहुत गंभीर है। मैंने पीएमजेएवाई की राज्य धोखाधड़ी विरोधी इकाई (एसएएफयू) से मामले की तत्काल जांच कराने का आदेश दिया है। अगर चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों और सबूतों में कोई भी सच्चाई है, तो संबंधित चिकित्सकों और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ALSO READ: बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे
 
अधिकारियों की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अस्पताल ने रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के कादी तालुका के बोरिसाना गांव में एक मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया था। पटेल ने बताया कि शिविर के बाद अस्पताल 19 ग्रामीणों को यह कहकर अपने यहां ले लाया कि उन्हें एंजियोग्राफी करानी होगी।
 
7 की एंजियोप्लास्टी की और स्टेंट भी डाला : मंत्री ने कहा कि एंजियोग्राफी के बाद अस्पताल ने उनमें से 7 की एंजियोप्लास्टी की और स्टेंट भी डाला। इन 7 में से 2 की सोमवार को सर्जरी के तुरंत बाद मौत हो गई। यह आपराधिक लापरवाही के अलावा और कुछ नहीं है। पटेल ने बताया कि घटना के मद्देनजर निजी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन को लेकर जल्द एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी।
मेहसाणा के कादी से ताल्लुक रखने वाले गुजरात के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ख्याति अस्पताल पहुंचे और 12 अन्य मरीजों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रविवार को शिविर के आय़ोजन के बाद अस्पताल सोमवार को 19 ग्रामीणों को अहमदाबाद ले आया। जिन 7 लोगों की एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेंट डाला गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने मुझे बताया कि उनके रिश्तेदारों को भी सर्जरी के बारे में जानकारी नहीं थी।
 
नितिन पटेल ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि सिर्फ जांच कराई जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों के निर्देशानुसार फॉर्म पर दस्तखत किए थे। इन 19 मरीजों के रिश्तेदारों ने सोमवार रात अस्पताल के बाहर बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि अस्पताल ने जल्दबाजी में ऑपरेशन किया और सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुचित लाभ लेने के लिए सभी को अंधेरे में रखा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता