गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त
भुज। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे हरामीनाला स्थित क्रीक क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जबकि उस पर सवार मछुआरे भाग गए।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि शाम में गश्त के दौरान हमने उन पाकिस्तानी मछुआरों की दो लावारिस नौकाएं जब्त की जो कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में 400 मीटर भीतर प्रवेश कर गए थे।
अधिकारी ने बताया कि दो छोटी लकड़ी की नौकाओं के साथ ही मछली पकड़ने के जाल, बर्फ बाक्स और ताजा पकड़ी गई मछली जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नौका पर सवार मछुआरे बीएसएफ दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। जहां से नौकाएं जब्त की गई हैं वह स्थान सीमा चौकी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है।
इससे पहले मई में बीएसएफ के दल ने कच्छ में कोटेश्वर के पास से 18 पाकिस्तानी मछुआरों को दो नौकाओं के साथ तब पकड़ा था जब वे भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते पाए गए थे। (भाषा)