शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 new metro corridors delhi approval cabinet meeing anurag thakur
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 मार्च 2024 (16:54 IST)

Delhi Metro : दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर बनेंगे, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Delhi Metro : दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर बनेंगे, कैबिनेट से मिली मंजूरी - 2 new metro corridors delhi approval cabinet meeing anurag thakur
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए गलियारों- लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दे दी। ये दोनों गलियारे 20.762 किलोमीटर के हैं।
 
कितना है बजट : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दोनों गलियारों की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसका वित्तपोषण केंद्र, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण एजेंसियों से किया जाएगा।
 
ये स्टेशन बनेंगे : इन कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी परिचालन लाइनों के बीच इंटरकनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार करेंगे। दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के तहत 65 किलोमीटर का नेटवर्क बना रही है।
ये भी पढ़ें
30 साल पुराने केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, जानिए क्‍या है मामला...