बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 BSF constables killed when ambulance overturns
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (11:25 IST)

एम्बुलेंस पलटने से बीएसएफ के 2 कांस्टेबलों की मौत

Ambulance
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में 2 कांस्टेबलों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई।
 
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तरप्रदेश के शामली निवासी हेडकांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के 6 कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई।
ये भी पढ़ें
देश में 2.82 लाख नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18.31 लाख