सड़क पर 2 महिला सिपाहियों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार की शाम दो महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनीं रही। दोनों में एक ने वर्दी पहन रखी थी तो दूसरी सादे कपड़ों में थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
बताया जा रहा कि दोनों की तैनाती एक साथ ही भदोखर थाने में है। दोनों खिलाड़ी हैं और शाम को प्रैक्टिस के लिए एक साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम जाया करती हैं।
सोमवार 17 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने के दौरान रास्ते में दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बीच सड़क पर ही दोनों हाथापाई करने लगीं। दोनों को मारपीट करते देख आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ लोगों ने दोनो का वीडियो भी बना लिया।
वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि जब आम लोग जब बीच बचाव करने लगे तो वहां तैनात सिपाहियों ने सब को रोकते हुए कहा दोनों पुलिसकर्मी हैं। वायरल वीडियो में एक युवती ने खाकी पैंट पहनी है जबकि दूसरी ने लैगिंग और जैकेट पहनी है।