इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, आरोपी फरार
इंदौर। इंदौर को अब मिनी मुंबई कहा जाने लगा है तथा यहां भी मुंबई शहर की तरह अपराधों का ग्राफ चढ़ते ही जा रहा है। गत दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। यहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी और अपने बेटे की हत्या कर दी और वह फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और वह आरोपी पति की तलाश कर रही है।
इंदौर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी और बेटे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। यह पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेशधाम कॉलोनी की है, जहां महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला परिवार काम की तलाश में इंदौर आया था। यहां पति कुलदीप ने पहले अपने 11 साल के बेटे आकाश की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और उसके बाद अपनी पत्नी शारदा बाई की हत्या कर वह फरार हो गया। मकान मालिक की सूचना पर पूलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू दी है।