सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 197 personalities wrote a letter in support of pm modi attack on opposition
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (18:16 IST)

108 नौकरशाहों के पत्र के जवाब में अब 197 बड़ी हस्तियों की PM मोदी को चिट्ठी, नफरत पर राजनीति का आरोप

108 नौकरशाहों के पत्र के जवाब में अब 197 बड़ी हस्तियों की PM मोदी को चिट्ठी, नफरत पर राजनीति का आरोप - 197 personalities wrote a letter in support of pm modi attack on opposition
नई दिल्ली। open letter to prime minister : हाल में 108 नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें देश में  बढ़ रही नफरत की राजनीति खत्म करने का आग्रह किया गया था।

इसी चिट्ठी के जवाब में 197 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक खुला खत लिखा है। इसमें इन हस्तियों ने विरोधियों पर नरफत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। खुले पत्र में लिखा गया है कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर नफरत की राजनीति खत्म करने की अपील की है, वो बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में कहां थे।
उस हिंसा के बाद तो सभी ने चुप्पी साध रखी थी। इन हस्तियों का रवैया उनके निंदनीय और गैर-सैद्धांतिक दृष्टिकोण को उजागर करता है। प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में देश के 8 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, 97 सेवानिवृत्त नौकरशाहों और 92 सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के अधिकारियों सहित 197 लोगों ने यह खुला पत्र लिखा है।

मोदी को लिखे इस खत में सभी हस्तियों ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं। इन हस्तियों ने एक स्वयंभू कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप (CCG) की ओर से देश में 'घृणा की राजनीति को खत्म' के लिए पीएम को लिखे गए पत्र के जवाब में लिखा है।

इस पत्र लिखा गया है कि सीसीजी का पत्र उस हताशा का परिणाम है, जो हालिया विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए सामने आया है।
ये भी पढ़ें
जनरल मनोज कुमार पांडे बने नए सेना प्रमुख, कई अहम पदों पर निभा चुके हैं जिम्‍मेदारी