गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1603 new cases of corona in Delhi, infection rate 26.75 percent
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (01:00 IST)

दिल्ली में कोविड के 1603 नए मामले, संक्रमण दर 26.75 फीसदी

दिल्ली में कोविड के 1603 नए मामले, संक्रमण दर 26.75 फीसदी - 1603 new cases of  corona  in Delhi, infection rate 26.75 percent
1603 new cases of corona in Delhi:  दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के1,603 मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही, वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई। दूसरी ओर, मुंबई 207 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
आंकड़ों के अनुसार तीन और लोगों की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,581 पहुंच गई। राजधानी में कोविड के लिए विशेष रूप तैयार किए गए 7,976 बिस्तर में से 390 पर मरीज थे। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी, वहीं संक्रमण के 1,757 नए मामले सामने आए थे। 
 
मुंबई में 200 से ज्यादा मामले : मुंबई में बृहस्पतिवार को 207 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही शहर में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,61,343 हो गई है।
 
स्थानीय निकाय बीएमसी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत होने के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,756 हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले आए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
 
ये भी पढ़ें
अयोध्या श्रीराम मंदिर की तरह मथुरा में बनेगा भव्य कृष्ण मंदिर : धीरेंद्र शास्त्री