• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 10000 Penalty On Chartered Accountants For Filing Wrong Information
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (08:24 IST)

गलत आयकर विवरण देने पर सीए पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

Chartered Accountants
नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट यदि आयकर दाताओं का गलत विवरण जमा कराते हैं तो कर अधिकारी ऐसे पेशेवरों पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाएंगे।
 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा, 'धारा 271 जे के तहत हमने सीए, मूल्यांककों तथा मर्चेंट बैंकरों की जिम्मेदारी तय की है। जो ऑडिट, मूल्यांकन रिपोर्ट और अन्य चीजें जमा कराते हैं। ऐसे में यदि वे कोई गलत सूचना रिटर्न में देते हैं तो उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।' उन्होंने कहा कि पूरी प्रणाली सीए पर काफी भरोसा करती है और उन्हें अधिक जिम्मेदार होना चाहिए।
 
चंद्रा ने कहा कि बजट का उद्देश्य कर अनुपालन में सुधार करना और कर दायरा बढ़ाना तथा कारोबार की स्थिति सुगम करना है। निचले कर के बावजूद अनुपालन का स्तर काफी कम है। उन्होंने कहा कि पनामा दस्तावेजों तथा अन्य कालाधन संबंधी रपटों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'योग मालिश' के बहाने अमेरिकी महिला से बलात्कार