मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 more dead body found from Tapovan tunnel in Uttarakhand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (18:54 IST)

उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से 1 और शव मिला, मृतकों की संख्या 74 हुई

Uttarakhand flood Incident
गोपेश्वर। उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद हुआ है, जिसके बाद पिछले माह चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या 74 हो गई है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा यहां दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार देर सायं एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की सुरंग से तलाश और बचाव दल को एक और शव मिला, जिसके बाद बरामद हुए शवों की संख्या 74 पहुंच गई है।

इसके अलावा, सुरंग से एक मानव अंग भी मिला है जिसे मिलाकर अब तक आपदाग्रस्त क्षेत्र से 34 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। इनमें से 43 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त हुई है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जोशीमठ थाने में आपदा में लापता हुए कुल 205 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चमोली में ऋषिगंगा नदी में सात फरवरी को आई बाढ़ के बाद से क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ में एनटीपीसी की निर्माणाधीन परियोजना को भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना भी सैलाब से पूरी तरह तबाह हो गई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : उज्जैन में रैली, जुलूस, गेर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों, धरने आदि पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए आदेश