शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मार्च 2021 (12:04 IST)

उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती

AIIMS | उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश एम्स में भर्ती
ऋषिकेश। उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश को एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स ऋषिकेश के सूत्रों ने बताया कि हृदयेश को रविवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया, जहां संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने उनका परीक्षण किया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में कांग्रेस ने मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ 'जनाक्रोश रैली' निकाली थी जिसमें वे अचानक बेहोश हो गई थीं। कुछ देर के लिए उन्हें देवप्रयाग के एक अस्पताल में रखा गया, जहां ठीक महसूस करने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि निम्न रक्तचाप की समस्या के कारण इंदिरा बेहोश हुई थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Bengal election 2021: ‘जीत’ का जिन पर ‘दारोमदार’