मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अभिनेता नीलू फुले का निधन
Written By भाषा

अभिनेता नीलू फुले का निधन

नीलू फुले
PR
मराठी फिल्मों और रंगमंच के जाने-माने अभिनेता नीलू फुले का सोमवार को शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे।

फुले भोजन नली के कैंसर से पीड़ित थे, जिन्हें 5 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी फुले ने कुछ हिन्दी फिल्मों सहित लगभग 130 फिल्मों में काम किया। उन्होंने बहुत से मराठी नाटकों में भी अभिनय किया और वाहवाही बटोरी।

'वो सात दिन', 'सौ दिन सास के', 'कुली' जैसी कामयाब फिल्मों में नीलू फुले ने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी। उनके संवाद कहने का एक विशिष्ट अंदाज था, जिसकी नकल आज तक कोई नहीं कर सका।