• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

हमें रामजन्म भूमि चाहिए:विनय कटियार

बजरंग दल प्रमुख विनय कटियार सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद
FILE
बजरंग दल के प्रमुख विनय कटियार ने मंगलवार को सु‍प्रीम कोर्ट द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी की अपील को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को फैसला सुनाने का अधिकार दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं न्यायिक निर्णय का पूरा सम्मान करता हूँ। यह फैसला अच्छा है या बुरा, इसका सवाल ही पैदा नहीं होता। हम राम की जन्म भूमि चाहते हैं और वह हमें मिलनी चाहिए।

कटियार ने यह भी कहा कि पहले लखनऊ बेंच 24 सितम्बर को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन इसे अगले 4 दिनों के लिए टाल दिया गया था। अब इसकी खोज होनी चाहिए इस टालमटोल के पीछे कौनसी ताकतें काम कर रहीं थी?

कटियार ने कहा कि हम रामजन्म भूमि पर मंदिर बनाने के भावना आज भी अपने दिलों में रखते हैं। इसके लिए संसद में बिल लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हमें यह देखना है कि हाईकोर्ट आने वाले दिनों में क्या फैसला सुनाती है। (वेबदुनिया न्यूज)