संसद में भी उठा रैंगिंग का मुद्दा
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वर्तमान अकादमिक सत्र में रैगिंग की 21 घटनाओं की जानकारी मिली है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में अमरसिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्थापित रैगिंग रोधी हेल्पलाइन से एकत्र सूचना और यूजीसी को प्राप्त अन्य सूचनाओं के आधार पर एनसीआर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वर्तमान अकादमिक सत्र में रैगिंग की 21 घटनाओं की खबर मिली है।उन्होंने बताया कि यूजीसी ने उच्चतर शिक्षा संस्थाओं में रैगिंग के खतरे को रोकने के लिए 17 जून 2009 को अपने नियम लागू किए हैं जिनके अनुसार, कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)