1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

राममंदिर निर्माण में तीनों पक्ष सहयोग करेंगे

राममंदिर निर्माण अयोध्या फैसला राम जन्मभूमि
अखिल भारतीय संत एकता आंदोलन परिषद एवं गुरु गोरक्षनाथ मानव कल्याण संस्थान के अध्यक्ष महंत कैलाशनाथ हठयोगी ने उम्मीद जताई है कि अयोध्या मसले से संबद्ध तीनों पक्ष परस्पर सद्‍भाव का परिचय देते हुए रामलला के मंदिर निर्माण में शामिल होंगे।

महंत हठयोगी ने कल देर शाम यहाँ जारी एक बयान में कहा कि समय आने पर तीनों पक्षों के लोग मिलकर महान शिल्पकारों द्वारा श्रीराम का मंदिर बनवाएँगे।

उन्होंने दावा किया कि इस मसले के हल के लिए बातचीत की प्रक्रिया में वह भी शामिल हैं और उनकी बातचीत तीनों कानूनी पक्षों के प्रमुख नेताओं से हुई है।

उन्होंने राजनीतिक दलों को मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति नहीं करने की भी सलाह दी। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को साहसिक, न्यायोचित और सर्वमान्य फैसला करार दिया। (वार्ता)