मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. मुझे गर्व है अपने ‘साइज जीरो’ पर-करीना
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 3 नवंबर 2009 (19:36 IST)

मुझे गर्व है अपने ‘साइज जीरो’ पर-करीना

करीना कपूर
WD
देश में ‘साइज जीरो’ की सनक पैदा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को गर्व है कि वे भारत की ‘साइज जीरो’ हैं यानी वास्तव में छरहरी हैं।

करीना ने कहा कि मैं सोचती हूँ कि भारत में ‘साइज जीरो’ के मायने छरहरा होना है। प्रत्येक लड़की चाहती है कि वह छरहरी हो और मैं सोचती हूँ कि मैं सचमुच छरहरी हूँ। करीना ने कहा कि भारत में ‘साइज जीरो’ मेरे नाम के साथ जुड़ा हुआ है, जो कि मेरे लिए गर्व की बात है।

‘साइज जीरो’ अभिनेत्री करीना दिल्ली में सोनी वायो की लैपटॉप श्रृंखला ‘साइज जीरो मॉडल’ को लांच करने को लेकर दिल्ली में थी। करीना ने कहा कि सोनी का लैपटॉप ‘साइज जीरो’ मॉडल मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है।

करीना ने कहा कि सोनी का ‘वायो एक्स’ स्लिम है, आकषर्क है और खुबसूरत है। जाहिर है मैं आसानी से इसकी तुलना अपने आप से कर सकती हूँ।