मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By ND

मप्र ने केंद्र को सौंपी आपदा प्रबंधन योजना

मध्यप्रदेश सरकार
मप्र सरकार ने गुरुवार को केंद्र सरकार को मानसून में देरी की संभावना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन योजना सौंप दी है।

मप्र सरकार ने केंद्र से कहा है कि अगर राज्य में मानसून देर से आता है, तो उसने अपनी ओर से इससे निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियाँ कर रखी हैं। केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई कृषि सचिवों की बैठक में मप्र ने यह कहा है।

सूत्रों के मुताबिक मप्र सरकार की ओर से बैठक में कृषि विभाग निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने कहा कि राज्य में 15 जुलाई तक हमको कोई दिक्कत नहीं है। अगर कोई दिक्कत होती भी है तो हमने इससे निपटने की रणनीति तैयार कर रखी है। अगर देरी होती भी है तो अल्पावधि की फसलों और कम पानी की फसलों की पद्घति को अपनाया जाएगा, वहीं किसानों को अंकुरित पद्घति नहीं अपनाने की सलाह दी जाएगी।

इसके अलावा अन्य तकनीकी संभावनाओं पर अमल किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मप्र ने केंद्र सरकार को बताया है कि उसने किसानों को किसान कॉल सेंटर, कृषि विज्ञान मेले और स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम जारी रखा है।-नईदुनिया