मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. पार्सल खोलने पर विस्फोट, एक घायल
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 अप्रैल 2010 (18:40 IST)

पार्सल खोलने पर विस्फोट, एक घायल

पार्सल बम विस्फोट
दक्षिण-पूर्व दिल्ली में सोमवार को उस समय एक रहस्यमय विस्फोट हुआ जब एक पार्सल खोला गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना जामिया नगर में दोपहर बाद हुई। पार्सल डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति ने मोहम्मद नजीर (45) को एक पैकेट दिया और वहाँ से चला गया।

नजीर ने जैसे ही पार्सल खोला, उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण वह घायल हो गया। उसके पास के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। (भाषा)